Blog

बिलासपुर पुलिस का चेतना विरुद्ध महिला एवं बाल अपराध पर लुतरा शरीफ में हुआ आयोजन

( एडिशनल ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने दी लोगों को अपराध से दूर रहने और बचाव की जानकारी)

सीपत,,,, कौमी एकता का मिशाल लूतरा शरीफ़ के सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का महीना उर्स शुक्रवार को बड़े ही शानो-शौकत के साथ मनाया गया। इस मौके पर दूरदराज से आए हुए दर्शनार्थी, स्थानीय स्कूली बच्चे, महिला समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिलाओं के अलावा ग्राम पंचायत लुतरा के नागरिकों को पहली बार बिलासपुर पुलिस द्वारा महिला और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध की जानकारी देकर उन्हें और उनके परिजनों को जागरूक किया गया । इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर अतिरिक्त ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अर्चना झा का इंतेजामिया कमेटी ने उन्हें निशाने ए लूतरा से सम्मान किया गया

इस अवसर पर चेतना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने कहा कि चेतना कार्यक्रम माध्यम से हम लोगो को अधिक से अधिक जागरूक करना चाह रहे है l इसमें यातायात संबधी नियमो को जानकारी, साइबर फ्राड से हम कैसे बचे l बाल अपराध पर गुड़ टच और बेड टच की की मालूम हमे होनी चाहिए l नशे में गाड़ियों का स्पीड से चलाना अपनी जीवन के साथ खिलवाड़ करना है l यौन शोषण या किसी भी प्रकार से अपराध करने वाले चाहे कोई भी हो बख्शा नही जाएगी सबके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी l कार्यक्रम को इंतेजामिया कमेटी के चेयरमैन एवम बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली एवम सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने सम्बोधित किया l संचालन इंतेजामिया कमेटी के सेक्रेटरी रियाज अशरफी ने किया l इस मौके पर शुक्रवारा संतोष गंधर्व सरपंच. अंजनी लक्ष्मी साडू सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी सैय्यद शब्बीर अहमद इरशाद अली,सदर
मोहम्मद सिराज नायब सदर
हाजी शेर मोहम्मद -प्रतिनिधी, सचिव,इंतेजामिया कमेटी के सदस्य सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। इस अवसर पर लोगो ने चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर के जागरूकता कार्यक्रम का लाभ उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *