Blog

बिलासपुर पुलिस का देशी कट्टा एवं धारदार हथियार रखे आरोपियों पर प्रहार…..आरोपी किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में थे जिसे किया गया नाकाम….रायपुर-बिलासपुर हाईवे ,पेंड्री चौक  के पास से पिस्टल एवं धारदार हथियार  के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार….

आरोपियों के कब्जे से एक नग देसी कट्टा, दो नग धारदार चाकू, मोबाईल एवं एक अपाचे मोटरसायकल किया गया जप्त

बिलासपुर / दरसल  दिनाँक 25.06.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि पेण्ड्रीडीह चौक ओव्हर ब्रीज के नीचे मस्तुरी मार्ग में देशी कट्टा एवं चाकू से लैस तीन लोग खड़े हैं और कोई बड़ी घटना को अंजाम दें सकते हैं   कि सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये  प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ASP ग्रामीण  अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक  चकरभाठा  निमितेश सिंह को अवगत कराया गया दिये गये निर्देश पर टीम बनाकर पेण्ड्रीडीह चौक के पास घेराबंदी कर आरोपियों पकड़ा गया।

नाम पूछने पर अपना नाम 1. रंजन कुमार पिता अनिल कुमार राम उम्र 18 साल, 2. मुकेश कुमार पिता नंदू राम उम्र 24 साल, 3. रूपेश कुमार पिता सहदेव राम उम्र 23 साल साकिन जिला गढ़वा झारखण्ड बताये जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा एक अपाचे मो०सा० सीजी 30 डी 2314, एवं दो नग धारदार चाकू मिला । आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


उक्त की गयी कार्यवाही में थाना प्रभारी किशोर केवट के साथ उप निरीक्षक सुरेश शर्मा, प्र०आर० 12 सत्यवान मरावी, आरक्षक 647 जोहन टोप्पो, आरक्षक 326 संतोष नेताम आर.342 अरविंद शर्मा आर.1248 छोटे लाल पटेल आर.1375 सुकदेव कश्यप का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *