बिलासपुर में अपराधियों का हौसला बुलंद है,सरकार की क़ानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे है अपराधी- शैलेश
अपराध के आँकड़ों से बिलासपुर के नागरिक चिंतित और डरे हुए है- शैलेश
बिलासपुर / हाल ही में कल की बात है बिलासपुर में अपराधी तत्व किसी रॉड और डंडे से मारपीट कर रहे है और पीड़ित व्यक्ति चीख रहा है और उस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया जाता है,इसका क्या मतलब निकल के आता है कि बिलासपुर में कोई क़ानून व्यवस्था नाम की चीज़ ही नहीं है और गुंडों और बदमाशों के ऊपर क़ानून की कोई दहशत नही है।
सरकार बनने से पहले बीजेपी प्रत्याशी नगाड़ा पीट पीट कर क़ानून व्यवस्था की बात करते थे और बड़े बड़े दावे कर रहे थे कि मैं जब विधायक बनूँगा तो पंद्रह दिनों में सब ठीक कर दूँगा और अब सरकार बनने के सात महीने में बिलासपुर अपराधों के मामले में प्रदेश में नंबर वन बन गया होगा शायद ? चुनावी दावे सब फेल हो चुके है यहाँ तक कि आये दिन बिलासपुर में बड़े बड़े अपराध हो रहे है,मासूम बच्चियों के साथ गैंग रेप हो रहे है कहीं से भी बेटियाँ सुरक्षित नहीं है,चाकूबाज़ी और गुंडागर्दी चरम पर है रिकॉर्ड तोड़ अपराध बिलासपुर में हो रहे है आम आदमी को सरेराह चाकू अड़ाकर धमकाया जा रहा है।