Blog

बिलासपुर में कुत्तों का ‘राज’ – लोग घरों में कैद

कुत्तों ने बनाया शहर को डर का गढ़, प्रशासन मौन

बिलासपुर।जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में कुत्तों के झुंड ने लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल कर दिया है। बच्चों और बुजुर्गों पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं। सिम्स अस्पताल में रोजाना 70 से ज्यादा में कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे दहशत का माहौल है। नगर निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नागरिकों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र उपाय की मांग की है ताकि आम जनजीवन सुरक्षित रह सके।सबसे अधिक 1700 मामले अब कुत्ते काटने का हैं। वहीं जानलेवा रैबिज से बचाव के लिए इन तीन महीनों में करीब 7300 से ज्यादा डोज एंटी रैबीज वैक्सीन दी गई है। सिम्स के एस डॉक्टर लखन सिंह ने कहा कि जाना का काटने के बाद कई लोग अंधविश्वास और झारखंड के चक्कर में पड़ जाते हैं जी उनकी जान को खतरा बढ़ जाता है उन्होंने भी बताया कि रैबिज की वैक्सीन कुल 5 डोज दी जाती है। और सरकारी अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध है।

चौक चौराहे और रात को झुंड बनाकर खड़े रहते है आवारा कुत्ते
हर दिन रात को अशोक नगर चौक,सरकंडा,श्रीकांत वर्मा मार्ग और करबला के अलावा पुराने बस स्टैंड, टिकरापारा में आवारा कुत्ते झुंड बनाकर खड़े रहते है
जो आने जाने वालो को परेशान करते है।और बाइक वाले को जबरदस्ती का दौड़ाते है।जिससे लोग दहशत में रहते है।

वर्जन
आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ते जा रहा है।हर गली मोहल्ले में आवारा कुत्ते दिख जाते है।जो बेवजह किसी भी राह चलते इंसान को काटने लगते है।जिसके कारण लोगो का घर से निकलना बंद हो रहा है।इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के नगर निगम का बिल्कुल ध्यान नहीं है।

संजय मोदी
सरकंडा

वर्जन

सड़को पर आवारा कुत्तों का झुंड खड़ा रहता है।जो परेशान करते है।जो दौड़ाते भी है।कई लोगो को पैर में काटकर अपना शिकार बना चुके है।जिनसे सावधान रहने की जरूरत है।

शकुंतला कौशिक
अशोक नगर

वर्जन
रोज कम से कम 60 से 70 लोग डॉग बाइट के शिकार लोग इलाज करवाने और इंजेक्शन लगवाने आ रहे है।
इससे स्पष्ट है कि लगातार कुत्ते के काटने की संख्या बढ़ती जा रही है।जबकि हमने खुद नगर निगम और सीएमएचओ को भी पत्र लिखकर कहा है कि आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है उनको पकड़ा जाए।

लखन सिंह
चिकित्सा अधीक्षक सिम्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *