बेलगहना पुलिस ने तेज़ व लापरवाही पूर्वक बिना लाइट के ट्रैक्टर चलाकर एक्सिडेंट करने वाले आरोपी के विरुद्ध की कड़ी कार्यवाही

धारा 105 bns के तहत् अपराध दर्ज कर आरोपी को भेज दिया गया जेल
बिलासपुर। दरअसल ट्रैक्टर कमांक सीजी 10 बी पी 9325 का चालक विरेन्द्र कुमार पटेल के द्वारा अपने ट्रैक्टर को खतरनाक ढंग से बिना लाईट के चलाते हुये हीरालाल पटेल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर आहत हीरालाल पटेल को मरने के लिये मौके पर छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया। आहत को CHC कोटा ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया ।थाना कोटा में धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर घटना स्थल चौकी बेलगहना होने से जांच हेतु डायरी प्राप्त होने पर तत्काल घटना सदर के गवाहों का कथन लिया गया । उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर ,संपूर्ण जांच में आरोपी विरेन्द्र कुमार पटेल के विरूद्ध सबूत पाये जाने से धारा 105 bns के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विरेन्द्र कुमार पटेल से पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।