Blog

बैंक अधिकारी बन KYC अपडेट कराने के नाम पर OTP लेकर 27 लाख रूपये की ठगी,दो आरोपी गिरफ्तार

फर्जी सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातों का आरोपी धोखाधडी करने में करते थे इस्तेमाल

बिलासपुर ।बैंक अधिकारी बनकर केवायसी अपडेट कराने के नाम से 27 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में रेंज सायबर पुलिस टीम को सफलता मिली है।दोनों आरोपी कमीशन के लालच में।अपना बैंक खाता खुलवाकर जामताड़ा के आरोपियों के लिए काम करते थे।

बता दे सकरी निवासी प्रार्थी जॉनसंन एक्का को कॉल कर अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर केवायसी अपडेट कराने के बहाने अपने बातों में उलझाकर ऑनलाईन केवायसी करने की प्रक्रिया बताकर प्रार्थी से बैकिंग जानकारी एवं ओटीपी प्राप्त कर प्रार्थी के बैंक खाता से लोन लेकर 26,74,701/- रूपये की ठगी करने का आवेदन दिया था।जिसे सकरी पुलिस ने जांच में लिया फिर रेंज सायबर की टीम ने जांच शुरू की। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रार्थी के बैंक खाता संबंधित बैंक से बैंक स्टेटमेंट तथा सायबर अपराध पोर्टल में किये रिपोर्ट का एटीआर रिपोर्ट के आधार पर खाता धारको एवं मोबाईल धारकों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल अद्यतन रिपोर्ट, ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किये बैंक खातों को चिन्हांकित कर बैंक खाता धारकों की जानकारी, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन तथा घटना से संबधित तकनीकी जानकारी प्राप्त किया गया, प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी जिला सक्ती के निवासी होने की जानकारी प्राप्त होने पर विशेष टीम जिला सक्ती के लिए रवाना की गई, जहां अपनी टीम के साथ संदेही खाता धारक हेमंत चंद्रा पिता रामदयाल चंद्रा उम्र 19 वर्श निवासी वार्ड नं. 5 कुसुमझर थाना डभरा जिला सक्ती और रोहित रायल पिता लक्ष्मण सिंह रायल उम्र 28 वर्श निवासी वार्ड नं. 11 फगुरम चौकी फगुरम जिला सक्ती को स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने के लिए रेंज साइबर लाकर पूछताछ किया गया जिसमें हेमंत चंद्रा एवं रोहित रायल दोनों ने अपने परिचित के ग्राम रबेली निवासी गांधी के साथ जान-पहचान होने पर उसके द्वारा करीब 6-7 माह पूर्व गांव फगुरम आकर बताया कि मेरी राउलकेला निवासी शाहआलम खान एवं आसनसोल व जामताड़ा के साथियों से जान-पहचान है जिनके द्वारा ऑनलाईन केव्हाईसी अपडेट करने तथा ऑनलाईन निवेश कर अच्छा रिटर्न पाने के नाम पर ठगी की रकम हस्तांतरण करने के लिए बैंक खातों की जरूरत होती है बदले में अच्छा खासा रकम कमीशन के रूप में मिलता है। जिसके कहने पर पैसों के लालच में आकर आरोपी हेमंत चंद्रा ने अपना और आरोपी रोहित रायल ने अपनी पत्नि अनीता रायल का बैंक में खाता खुलवाकर खाता कीट (
एटीएम कार्ड, लिंक मोबाईल नंबर एवं पासबुक को दे दिये जिसके बदले में हमें भी कमीशन की रकम मिलता था। दोनों अपने बैंक खाता में ठगी से प्राप्त रकम हस्तानांतरित कराकर राशि कमीशन के रूप में प्राप्त कर उपयोग करना स्वीकार किया गया।पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर किया गया है।दिनों आरोपियों को कोर्ट पेश किया गया
जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में एएसपी (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी अनुज गुप्ता, सीएसपी सिविल लाईन निमितेश सिंह, प्रभारी रेंज साइबर निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, सहायक उप निरीक्षक सुरेश पाठक, प्र.आर. विक्कू सिंह ठाकुर एवं आरक्षक चिरंजीव कुमार का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *