भारतीय किसान संघ का 9 वां प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन…..माधो सिंह ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष,नवीन शेष को महामंत्री की ज़िम्मेदारी मिली

रायपुर । सरस्वती शिक्षण संस्थान रोहिणीपुरम् रायपुर मेें भारतीय किसान संघ का 9 वां प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ। किसान संघ द्वारा प्रदेश के ग्रामों में सदस्यता करने के पश्चात् ग्राम समिति बनाई, ग्राम समितियों के आधार पर तहसील समिति एवं तहसील समिति के आधार पर जिला समितियों का चुनाव किया गया है। रोहिणीपुरम् स्थित सरस्वती शिक्षण संस्थान में निर्वाचन प्रभारी अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद चैधरी (जबलपुर) द्वारा बैठक में स्थित सदस्यों के बहुमत के आधार पर पदाधिकारी नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की गई। निर्वाचन प्रक्रिया में माधो सिंह ठाकुर (बिलासपुर) को प्रदेश अध्यक्ष, नवीन शेष (रायपुर) को महामंत्री नियुक्त किया गया।

शेष प्रदेश कार्यकारिणी में सुरेश चंद्रवंशी (कवर्धा), तुलाराम, गजानन दिग्रसकर, दुर्गा पाल, देवप्रसाद तिवारी, मेनका साहू, ज्योति साहू, कुणाल सिंग, मनेश्वर प्रधान, गोपाल नाग, मुकेश चैधरी, किशोर सिंग बघेल, संजय साहू, गिरधारी सागर, संजय परिहार, नंदकुमार चंद्रवंशी, राजलाल राजवाड़े, भुवन चंद्रा का चयन किया गया। निर्वाचन के पश्चात् भारतीय किसान संघ के लगभग 70-80 कार्यकर्ताओं द्वारा सरस्वती शिक्षण संस्थान रोहिणीपुरम् से शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सरस्वती शिक्षण संस्थान से आरंभ कर साइंस काॅलेज होते हुए वापस सरस्वती शिक्षण संस्थान रोहिणीपुरम् में समाप्त हुई।

