Blog

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया समरसता दिवस….दत्तोपंत ठेंगढ़ी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

बिलासपुर। भारतीय मजदूर संघ सहित भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ग्राहक पंचायत जैसे राष्ट्रवादी संगठनों के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगढ़ी जी की पुण्यतिथि 14 नवंबर को भारतीय मजदूर संघ उनके जीवन मुल्यों के अनुरूप समरसता दिवस के रूप में स्मरण करता है और इस दिन समाज के सभी समुदायों में जाति धर्म उंच नीच का भेदभाव समाप्त करने के लिए समरसता भोज, विचार गोष्ठी और अन्य सेवा कार्य किये जाते हैं। भारतीय मजदूर संघ जिला बिलासपुर में मुख्य कार्यक्रम तिफरा स्थित बिजली कर्मचारी संघ कार्यालय में विचार गोष्ठी एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व जिला मंत्री पृथ्वी सहगल द्वारा श्रमिक गीत लिया गया, सर्वप्रथम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगढ़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण पूजन के उपरांत उपस्थित जनों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और बिलासपुर विभाग प्रमुख श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने ठेंगढ़ी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्रद्धेय ठेंगढ़ी जी एक युगद्रष्टा थे और उन्होंने समय पूर्व ही समाज में आने वाली चुनौतियों को जानकर उनके समाधान का रास्ता दिखाते हुए अनेक राष्ट्रवादी संगठनों की नींव रखी थी जिनमें बीएमएस, स्वदेशी जागरण मंच, पर्यावरण मंच, भारतीय किसान संघ जैसे संगठनों की स्थापना की थी। मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल छ. ग. शासन श्री एस एन तिवारी जी ने आज के समय में सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब समाज को विभाजित करने के लिए देश विदेश के षणयंत्रकारी शक्तियां जोर लगा रहीं हैं उस समय हमारे कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे समाज के दबे कुचले, शोषित पीड़ित दलित जनों के साथ मिलकर उनके अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री श्री संजय तिवारी ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के अखिल भारतीय महामंत्री श्री सुरेश तिवारी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगढ़ी जी के आदर्शों के अनुरूप राष्ट्र हित, उद्योग हित और श्रमिक हित में हमेशा आगे कार्य करते रहेगा।कार्यक्रम के अंत में खीर प्रसाद का वितरण किया गया।आज के कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा साहू,स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नंदकुमार कुशवाहा, दु कालूराम जोन अध्यक्ष, नगर निगम प्रकोष्ठ के सलीम बक्श, ओम ठाकुर, कौशल यादव, मेला राम टंडन, रामदास मानिक पुरी, रामअवतार श्रीवास,आनंद साहू, तारा बंजारे, कमला वर्मा, बिजली कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री संतोष शर्मा, रामानंद शर्मा, रामायण सूर्यवंशी, भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष काशी राव गढ़े, रामेश्वर मानिकपुरी, एस ई सी एल से सत्येंद्र कुमार, मलखान सिंह, दिनेश तिवारी , राज्य कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ला और बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *