Blog

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 75 वीं स्थापना दिवस पर विभिन्न आयोजन

विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास, देश प्रथम, भाईचारा, अनुशासन,समाजसेवा, स्वावलंबी की बाते सिखाती है।

बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास, देश प्रथम, भाईचारा, अनुशासन,समाजसेवा, स्वावलंबी की बाते सिखाती है, स्काउटिंग राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत वैचारिक आंदोलन है,उक्त विचार जिला बिलासपुर स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा भोरमदेव में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी एवं हाईक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे डा सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त ने व्यक्त की। डा सोमनाथ ने बताया कि 7 नवंबर को भारत स्काउटिंग की 75 वीं स्थापना दिवस पर देश भर में विभिन्न आयोजन हो रहे है, वही छत्तीसगढ़ के सभी जिला और ब्लाक स्तर पर भी स्थापना दिवस समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 75 वर्ष होने पर पहली बार रायपुर में विश्व गाइड जंबूरी और 75 वीं राष्ट्रीय जंबूरी 2025 के नवम्बर माह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है वही राज्य का शिखर सम्मान राज्यपाल पुरस्कार दिसंबर 2024 को रायपुर में आयोजित होगा जिसमें माननीय राज्यपाल,मुख्यमंत्री, राज्य अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
बिलासपुर जिले के चयनित 50 पदाधिकारी, स्काउटर, गाइडर 7 नवंबर को सुबह 8 बजे बस से भोरमदेव के लिए रवाना हुए, कवर्धा में कबीरधाम जिले के पदाधिकारियो द्वारा इनका स्वागत के साथ स्वल्पाहार कराया गया तदोपरान्त भोरमदेव दर्शन, भ्रमण , संगोष्ठी एवं भोजन के बाद शाम को बिलासपुर वापसी हुई। कार्यक्रम का संचालन विजय यादव ने तथा आभार व्यक्त माधुरी यादव ने किया। इस अवसर पर हाईक एवं संगोष्ठी में प्रमुखरूप से सी एल चंद्राकर, विजय यादव, मानूराम रजक, देवव्रत मिश्रा,संतोष त्रिपाठी, बीना यादव, लता यादव, महेंद्र टंडन, किरणबाला पांडेय आदि पदाधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *