Blog

भैया आप “भावेश” से मिल लीजिए आपका पूरा काम हो जाएगा….पटवारी का पूरा काम वही देखते है….सिर्फ आपको कागज और पैसा देना होगा उनके हिसाब से…

खासखबर बिलासपुर / दरसल जिले में अधिकतर पटवारी कार्यालय के हालात ऐसे है जिसमे बिना पैसो के कुछ संभव नहीं है…जहा भी जाओ पैसा….इस काम का पैसा उस काम का पैसा…कही थोड़ा सा पैसा कही ज्यादा पैसा..लेकिन कुछ भी हो जाए पैसा जरूर लगेगा…बिना पैसो के आपका काम हो जाए ऐसा इस जन्म में तो संभव नहीं है…क्योंकि हमारी टीम अधिकतर कार्यालय में जाकर देखा है और आमजनो से मुलाक़ात किया है यहाँ तो पटवारी और उनके निजी सहायको से भी मिलकर बात किए है…जिनका साफ कहना है की पटवारी साहब तो ज्यादातर टाइम बाहर रहते है…इसलिए उनका काम मैं देखता हूँ…आपको बता दे सकरी के पटवारी कार्यालय में जब हमारी टीम पहुंची…तब एक व्यक्ति जो पटवारी से मिलने अपने निजी काम से आया हुआ था…और पटवारी के नहीं होने पर बताया कि पटवारी के सहायक भावेश भाई अंदर है पटवारी से मिलने की ज़रूरत नहीं है….पटवारी के सहायक भावेश से मिल लो सब काम हो जाएगा….पहले तो हमने सोचा की भावेश को अफसर होगा…या फिर पटवारी साहब किसी को जिम्मेदारी दिये होंगे….लेकिन बारीकी से जब पता किया तब खुलासा हुआ की वाकई में पटवारी से बड़ा तो भावेश है…जो पटवारी का लगभग पूरा काम करता है…अब इसमें बड़ा सवाल ये है कि आख़िर कौन है भावेश…..क्या सरकारी नियमों में पटवारी सहायक जैसा कोई पद स्वीकृत है…. यदि नहीं तो फिर ये ग़ैर सरकारी लोग सहायक बन कर किसके आदेश से सरकारी दस्तावेज़ों पर काम कर रहे है….ऐसा ना हो की भविष्य में मोपका और भदौरा का खेल अन्य जगहों पर हो जाए…क्योंकि सरकारी रिकार्ड निजी व्यक्ति के हाथो में है….और बाकी आप खुद समझदार है….

…..आदेश की अवहेलना क्यों….

आपको याद होगा की एक बार सरकारी रिकार्ड की लापरवाही की वजह से पूर्व संभाग आयुक्त और पूर्व कलेक्टर ने आदेश दिया था की कोई भी पटवारी निजी सहायक न रखे…लेकिन यह आदेश सिर्फ कागजो तक सीमित रहा..क्योंकि इसका पालन किसी ने नहीं किया…और यही कारण है की हर पटवारी एक नहीं बल्कि 2/3 और कोई तो इससे भी ज्यादा निजी सहायक रखा हुआ है…जो उनका पूरा काम करते है….जिनको प्रशासन तक का भय नहीं है….फ़िलहाल इस मामले की बारीकी से जाँच हो और अचानक छापामार कार्रवाई की जाए तो चौकाने वाला खुलासा होगा….फ़िलहाल देखते है की पटवारी अपनी मर्जी से निजी सहायक रखकर काम करते रहेंगे…या फिर…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *