मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को तखतपुर पुलिस ने चंद घंटो में किया गिरफतार

बिलासपुर । प्रार्थी जैन प्रसाद यादव पिता राम प्रसाद यादव उम्र 32 साल निवासी चोरमा थाना तखतपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनॉक 15.10.2024 के दमियानी रात कोई चोरी उसके घर का ताला तोडकर घर के अलमारी से नगदी 1700 रूपये व घरेलु समान को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। थाना प्रभारी तखतपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर चोरी के चंद घंटो के भीतर सीसीटीवी फ़ुटेज के माध्यम से चोरी के संदेही मंगल शिकारी को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली एवं कड़ाई से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिसके क़ब्ज़े से नगदी रकम 1700 रूपये व घरेलु समान को बरामद किया गया, आरोपी मंगल शिकारी पिता बुधवारी शिकारी उम्र 43 साल निवासी सलखा थाना रतनपुर
के विरूद्ध प्र्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।