Blog

मल्हार सहित 20 गांवो में हालात बद से बदतर, मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग के दावे हुए फेल

बिजली की आंख मिचौली हाल कर रही बेहाल

बिलासपुर।आए दिन हो रहे अघोषित बिजली कटौती से मल्हार सहित 20 गांवो के लोग पिछले एक माह से खासे परेशान है। मल्हार में विद्युत सबस्टेशन स्थापित होने के बाद भी क्षेत्र के लोग नियमित रूप से बिजली नही मिलने से परेशान है।

बता दे बरसात शुरू होते ही बिजली की आंख मिचोली यहां आम बात है चाहे देर रात हो या दिन में किसी भी समय घण्टो के लिए बिजली बंद हो जाती है, अभी उमस के साथ गर्मी पड़ने से लोग वैसे भी परेशान है ऊपर से बिजली का बंद होना जिसके चलते लोग बीमार भी पड़ रहे है सबसे ज्यादा तकलीफ बुजुर्गो व बच्चों को हो रहा है जो मच्छर व गर्मी के कारण पूरी नींद नहीं ले पा रहे है जिससे बीमार महसूस कर रहे है, ऐसे में बिजली व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियो को भी ध्यान देना चाहिए। लोगो का कहना है कि सरकार तो बदली गई पर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था जस की तस है। वही कुछ दिनों से विभिन्न वार्डो में लो वोल्टेज की भी समस्या है जिससे पीने के पानी लोगो को नही मिल रहा।

मल्हार क्षेत्र के 20 गांवों का हाल-बेहाल

सबस्टेशन से मल्हार सहित आसपास के 20 गांवो को बिजली सप्लाई होती है जिसके लिए 5 फीडर बनाए गए है वही उपभोक्ताओं की संख्या 10 हजार से ज्यादा है वही जनसँख्या की बात करे तो 50 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित है। मल्हार को नाममात्र के लिए टाउन फीडर का दर्जा दिया गया है पर सूविधाए बद से बदतर है। बरसात पूर्व मेंटनेशन करने के बावजूद भी समस्याए बरकरार रहती है आए दिन कहि तार टूटने या फाल्ट होने की घटना यहां के लिए सामान्य बात है सबसे ज्यादा परेशानिया रात 12 बजे के बाद होने वाली बिजली बंद से होती है बिजली बंद होने के बाद सुबह ही बिजली व्यवस्था बहाल होती है।

सिलपहरी के भरोसे मल्हार

मल्हार में 33 केवी के सबस्टेशन होने बाद भी सिलपहरी के 132 सब स्टेशन के भरोसे है यही से ही मल्हार के अलावा मस्तूरी, चिल्हाटी, पचपेड़ी के लिए बिजली जाती है क्षेत्र के उपभोक्ताओं की संख्या और बिजली की खपत को देखते हुए 132 केवी के स्टेशन की स्थापना की घोषणा के बाद कार्य शुरू भी हो चुका है। परन्तु इस 132 केबी स्टेशन की शुरुवात कब होगी जिसका इंतजार क्षेत्रवासियों को है।

पीने के पानी की भारी समस्या

घण्टो बिजली बंद होने से पानी भी नसीब नही हो रहा है इसके अलावा ट्रांसफार्मरों के खराब होने से भी नगर के मोहल्लों तक पानी पहुंचाने वाली टँकीया भी नही भर पा रही है। जिससे जन जीवन खासा प्रभावित है।

वर्जन
मल्हार में यह अभी की समस्या नहीं है बल्कि इसके पहले भी बिजली को लेकर समस्या हुई है। लगातार बिजली बन्द होने से आमजनों का रहना मुश्किल हो चुका है।बिजली बन्द होने से पीने के पानी की किल्लत होती है।
बिजली बन्द होने से किसी का काम नहीं हो पाता है।घरों के अंधेरा छाया रहता है।

शमशेर सिंह ठाकुर
स्थानीय निवासी

वर्जन
बिजली मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है।इसलिए बीच मे बिजली बन्द किया जाता है। बरसात के पहले काम पूरा करने करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

सुरेश जांगड़े
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण क्षेत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *