महंगी बाइक चोर व खरीदार गिरफ्तार
चकरभाठा पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल
बिलासपुर। महंगी बाइक को चोरी कर युवक ने अपने दोस्त को बेच दिया। इस मामले में चकरभाठा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की बाइक जब्त की गई है। रविवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
चकरभाठा सीएसपी डीआर टंडन ने बताया कि तिफरा के कीर्ति नगर निवासी राजूदास मानिकपुरी पिता स्व. श्रवणदास मानिकपुरी ( 45) ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 21 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे अपने बाइक से ग्राम कड़ार तालाब के पास गया था। ज्यादा नशा होने के कारण पीड़ित ने बाइक को तालाब के पास खड़ी कर सो गया। कुछ देर बाद उठा तो बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की बाइक को सिलतरा में काम करने वाला एक व्यक्ति रखकर चला रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी आशिष उर्फ गोल्डी (27) ग्राम टेकारी निवासी, प्रकाश यादव उर्फ पकलू (24) ग्राम टिकारी निवासी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया और बिल्हा के कुरेली निवासी खेमचंद उर्फ राहुल दिनकर (22) के पास बिक्री करने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी खेमचंद्र के कब्जे से बाइक जब्त की है। बाइक की कीमत 2 लाख रूपए है।