महामाया मंदिर में भक्तिन महिला से 200 रुपए लेकर भागने वाला आरक्षक सस्पेंड
बिलासपुर । – माँ महामाया मंदिर परिसर में आश्रय लेकर रह रही महिला से चिल्हर पैसे लेने का हवाला देकर एक वर्दीधारी आरक्षक द्वारा महज 200 रुपए लेकर भागने के मामले में आख़िरकार सत्याग्रह न्यूज़ की ख़बर को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है। मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त आरक्षक की पहचान सुरेश पांडेय के रूप में की गई है, जिसे पुलिस लाइन से मंदिर ड्यूटी के लिए भेजा गया था। मामले में पुष्टि के बाद तत्काल उक्त आरक्षक सुरेश पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया है।
क्या था मामला
खाकी वर्दी पहले आरक्षक अपने वर्दी का रौब दिखाकर भीख मांगने वाली महिला से पैसा लुटा और उसके बाद फरार हो गया। इस घटना के बाद से वर्दी पर दाग लगने लगे,और पुलिस पर तरह तरह से आरोप लगे।
वर्जन
मामले की शिकायत आने पर जांच करने के आदेश दिए गए थे और आरक्षक की पहचान आने के बाद उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।
रजनेश सिंह
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर