Blog

महामाया महाविद्यालय की जनभागीदारी की प्रथम बैठक संपन्न

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में गठित नवीन जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक,आज दिनांक 27.9.2024 को समिति की नव नियुक्त अध्यक्ष कन्हैया यादव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक के प्रारंभ में अध्यक्ष कन्हैया यादव जी और सभी सदस्यों का कॉलेज के प्रोफेसरों के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया स्वागत की कड़ी में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा भी अध्यक्ष जी और सभी सदस्यों के स्वागत किए गए,
बैठक में महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एन. आर. सी. में ग्लास डोर, विंडो, कार्पेट, 5 खराब हुए दरवाज़े को बदलना, पार्किंग में जीरा गिट्टी डलवाने व कबड्डी, वॉलीबॉल मैदान में मिट्टी डलवाने जैसे इत्यादि प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई सचिव/प्राचार्य डॉ अशोक लहरे जी के द्वारा अन्य सभी प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए सभी सदस्यों ने महाविद्यालय के विकास में सतत सहयोग करने का संकल्प लिया,बैठक में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपाध्यक्ष नामांकित किए गए

अनुविभागीय अधिकारी कोटा युगल किशोर उर्वशा, क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव के प्रतिनिधि के रूप में रियाज अहमद खोखर,सामान्य परिषद के सदस्यों में दुर्गा प्रसाद कश्यप, रवि ठाकुर, प्रशांत यादव, प्रभु नाथ साव,संतोष तिवारी, द्वारिका प्रसाद पटेल, ज्वाला कौशिक, योगेन्द्र तंबोली,निर्मल कुमार, संजय यादव, गीता दुबे तथा विशेष रूप से अतिरिक्त तहसीलदार रतनपुर डी. के. कौशले सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजकुमार सचदेव, प्रो. के. एस.पूसाम,डॉ जितेंद्र मिश्रा, अंकुल गुप्ता, राजकुमार कमलसेन उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी के प्रति आभार डॉ राजकुमार सचदेव ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *