Blog

महावीर कोलवासरी के गुर्गों द्वारा ग्रामीणों को दे रहे ट्रक से कुचलने की धमकी, कर्मचारियों पर FIR दर्ज,धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल

Ilaspur!कोटा।पथर्रा,खरगहनी और कलमीटार स्थित प्रस्तावित महावीर कोल वाशरी स्थल पर सीमांकन कार्य के दौरान प्रबंधन और स्थानीय ग्रामीणों के बीच वाद विवाद गाली गलौच का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने महावीर कोलवाशरी के तीन कर्मचारियों पर ट्रक चढा़कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। कोटा पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर संदीप वर्मा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

राजस्व टीम के सामने हुआ विवाद

पथर्रा में महावीर कोलवाशरी और स्थानीय लोगों के बीच विवाद का मामला थमने का नहीं ले रहा है। बुधवार की दोपहर कोलवाशरी प्रबंधन और स्थानीय के बीच जमकर वाद विवाद और गाली गलौच हुआ। दोनो पक्षों ने एक दूसरे को जमकर कहा सुना। ग्रामीणों ने कोलवाशरी प्रबंधन पर रोक के बावजूद बिना अनुमति निर्माण कार्य का आरोप लगाया। देखते ही देखते वाद विवाद देख लेने, गोली मारने और ट्रक से रौंदकर जान से मार देने की धमकी तक पहुंच गया। दोनो गुटों के बीच विवाद जमीन का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम के सामने ही हुआ। दरअसल आपको बता दें कि खरगहनी,पथर्रा और कलमीटार गांव के सीमा पर महावीर कोलवाशरी का प्लान्ट खोला जाना है। ग्रामीणों की तरफ से लगातार विरोध के कारण प्लान्ट प्रबंधन को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि महावीर कोलवाशरी ने बिना एनओसी फर्जीवाड़ा कर प्लान्ट स्थापित करना चाहता है। जबकि ग्रामीण अपने क्षेत्र में कोलवाशरी नहीं चाहते है। पंचायत से एनओसी भी नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रबंधन ने आदिवासियों की करीब 52 एकड जमीन फर्जीवाडा कर हथिया लिया है। इसके अलावा कोटवारी जमीन पर भी कब्जा किया है। मामले को लेकर कई बार कई मंचों पर अपनी शिकायत को रखा। मंत्री से लेकर कलेक्टर तक लिखित शिकायत कर जमीन का सीमांकन करने का आवेदन किया।

ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का किया विरोध

कलेक्टर ने आदेश जारी कर राजस्व टीम को सीमांकन करने को कहा। इसके पहले दो बार राजस्व की टीम सीमांकन करने मौके पर पहुंची। लेकिन बारिश के कारण सीमांकन का कार्य नहीं हुआ। बुधवार को कोटा से सीमांकन करने वाली टीम पहुंची। टीम में शामिल आरआई,पटवारी और कोटवार की तरफ से ग्रामीणों को मौका स्थल बुलाया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच पति राजेश साहू समेत ग्रामीणों के साथ प्रस्तावित प्लान्ट की जमीन पर किए जा रहे निर्माण का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सीमांकन कार्य पुूरा नहीं हो जाता है। निर्माण अवैधानिक है। प्रबंधन ने बताया कि जमीन पर हमारा कब्जा है। इसलिए सीमांकन के साथ निर्माण कार्य कर सकते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया।

जान से मारने की दिया जा रहा धमकी।

वाद विवाद जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया। दोनो तरफ से गोली मारने से लेकर ट्रक चढ़ाने की धमकी दी गयी। मामले में सोसल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। प्रबंधन की तरफ से कहा जा रहा है कि ट्रक चढ़ाकर विरोध करने वालों को जान से मार देंगे।

कोटा थाना में एफआईआर दर्ज

मामले में नाराज ग्रामीण और राजेश साहू ने ग्रामीणों के साथ कोटा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने संदीप वर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *