Blog

महिला कबाडी सहित 7 लोग गिरफतार…..आरोपियो ने की थी 8 अलग अलग स्थानों में चोरिया…..चोरी का माल खरीदने वाले भी गिरफ्तार….

थाना सिविल लाईन टीम द्वारा आरोपियो को मौके से ही चोरी करते हुए किया गया गिरफतार

चोरी का समान खरीदने में दो कबाडी सहित दो दुकानदार सामिल

8 प्रकरणों में करीबन 10 लाख रूपये कि चोरियो का हुआ खुलासा

आरोपियों के विरूध्द पूर्व मे भी की गई है कार्यवाही

आरोपियो के कब्जे से एक पुरानी इस्तेमाली वाहन क्रमांक सीजी 12 जेडबी- 0175 जप्त किया गया

1- अपराध क्रमांक 697 / 2024 धारा 331 (4) 305, 317 (2) बीएनएस |

2- अपराध क्रमांक 442 / 2024 धारा 457 380 भादवि ।

3- अपराध क्रमांक 259 / 2024 धारा 379 भादवि ।

4- अपराध क्रमांक 193 / 2024 धारा 457 380 भादवि ।

5- अपराध क्रमांक 306 / 2024 धारा 457 380 भादवि ।

6- अपराध क्रमांक 96 / 2024 धारा 379 भादवि ।

7- अपराध क्रमांक 477 / 2024 धारा 379 457 380 411 34 भादवि ।

8- अपराध क्रमांक 676 / 2024 धारा 331 (4) 305, (ई) बीएनएस ।

रायपुर / प्रार्थी जे.के. अग्रवाल द्वारा थाना सिविल लाईन में अपराध कमॉक 697 / 24 धारा 331 (4) 305, 317 (2) बीएनएस अपराध दर्ज कराया गया कि गौरव पथ स्थित इसकी इलेक्ट्रानिक दुकान से लगातार चोरिया की जा रही है, जिसमें करीब 7 लाख का सामान चोरी हो गया है कि सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता को उक्त चोरी के आरोपी को तत्काल पकड़ने का निर्देश दिया गया

जिस पर थाना सिविल लाईन प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में अलग अलग टीमो का गठन किया गया आरोपी विरेन्द्र चौहान, पवन साहू, रोहित तिवारी को पुनः प्रार्थी के गोदाम गौरवपथ से चोरी करते हुए रंगे हाथो घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपीयो से कडाई से एवं सीसी टीव्ही फूटेज दिखाकर पूछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा अन्य स्थानो पर भी चोरी करना स्वीकार किया जो थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 442 / 24, 259 / 2024, 193 / 2024 306 / 2024, 96/24, 477 / 24, 676 / 24 दर्ज है आरोपीयो द्वारा बिजली का केबल, खड़ी गाडियों के व्हील, टायर पार्टस, लोहे के पाईप एसी के पाईप, एसी, आउटर, बिजली के तार, सेन्ट्रींग प्लेट, पाईपस ग्रिल, टावर का सामान अर्थिंग प्लेट, लोहे की प्लेट्स ताम्बे का सामान, ताम्बे की प्लेट्स, डिवाईडर, लोहे का बोर्ड, एल्यूमिनियम का प्लेट, आरोपीयो द्वारा उपरोक्त चोरियो में चोरी किये गए सामान को लक्ष्मण वर्मा यश मेटल सरकण्डा, अंकित अग्रवाल डायमंड मेटल मंगला चौक, सुरेश कोसले कबाडी शरदा मंदिर के पीछे परसदा, रेशमा कुर्रे कबाडी मिनीबस्ती के पास बेचा गया

खरीददारो के पास से चोरी किये गए मशरूका को आरोपियो के बताए अनुसार जप्त किया गया है, खरीददार आरोपी द्वारा बिजली के सिल्वर तार को गला कर सिल्ली के रूप मे परिवर्तित कर दिया जिसे मौके से जप्त किया गया है, ….

आरोपियो के नाम
1- पवन साहू पिता विजय साहू उम्र 18 साल निवासी चिंगराजपारा

2- वीरेन्द्र चौहान पिता स्व. गन्नू लाल चौहान उम्र 230 साल निवासी तिफरा

3- रोहित तिवारी पिता स्व श्याम बिहारी तिवारी उम्र 22 साल निवासी चाटीडीह रामायण चौक थाना सरकंण्डा ।

खरीदार आरोपियों के नाम
1- लक्ष्मण वर्मा पिता स्व. सहसराम वर्मा उम्र 52 साल निवासी लोधीपारा सरकंण्डा (सिल्वर तांबा)

2 – अंकित अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 32 साल निवासी मंगला चौक (सिल्वर तांबा)

3- सुरेश कोसले पिता चन्द्रहाश कोसले उम्र 29 साल निवासी अमेरी ( कबाडी )

4- रेशमा कुर्रे पति सुभाष कुर्रे उम्र 21 साल निवासी मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन ( कबाडी)द्वारा चोरियो से प्राप्त रकम को शराब पीने एवं घर के अन्य कार्यों में खर्च होना बताये है, ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *