Blog

महिला की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

महिला की लाश 5 से 6 दिन है पुरानी

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चांटापारा इलाके की घटना

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चांटापारा में शुक्रवार की शाम 44 वर्षीय महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। महिला अकेले ही रहती थी, वहीं पड़ोसियों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी है। मामले में पुलिस ने लाश काे जब्त कर सिम्स के मरच्यूरी में रखवा दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि चांटापारा कोन्हेर गार्डन के सामने स्थित एक घर से बदबू आ रही थी, इसकी जानकारी पड़ोसियों ने एक दूसरे को दी, वहीं किसी पड़ोसी ने पुलिस को भी सूचना प्रेषित की। शुक्रवार की शाम 5.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को खुलवा गया। इस दौरान घर में महिला की लाश मिली। बताया जा रहा है कि मृतका जया सुखनंदन गडिया 44 वर्षीय पिता स्व विनय सुखनंदन तलाकशुदा थी और कई सालों से अकेले रहती थी। लाश करीब 5 से 6 दिन पुरानी बताई जा रही है, पुलिस अभी मामले में कुछ भी कहने से बच रही है, बताया जा रहा है शरीर में किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस पीएम का इंतजार कर रही है। शाम होने के कारण मृतक का पीएम नहीं कराया जा सका है। शनिवार को सिम्स में पीएम कराया जाएगा। मामले में पुलिस ने मृतक के भाईयों का बयान लेकर पंचनामा कर लिया है। वहीं जांच अभी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *