महिला को घर में अकेले पाकर किया दुष्कर्म….घटना के चंद घंटे बाद आरोपी गिरफतार….आरोपी के विरूद्ध पूर्व में चोरी,और मारपीट के हैं अपराध
खासखबर राजनांदगांव/ प्रकरण सदर में घटना दिनांक 07.12.2023 को रात्रि करीबन 11ः30 बजे आरोपी घनश्याम उर्फ पाई ने पीडिता के घर का दरवाजा खटखटाने लगा तब कौन दरवाजा खटखटा रहा है सोचकर पीड़िता ने अपने घर का दरवाजा खोली तो आरोपी घनश्याम उर्फ पाई पीडिता का दोनो हाथ पकडकर उसको घर अंदर ढकेल कर के उसके साथ मारपीट करने लगा एवं दरवाजा अंदर से बंद कर दिया जब पीडिता चिल्लाने लगी तो आरोपी पीडिता का मुह दबाकर ,उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहॉ से भाग गया कि पीडिता की रिपोर्ट पर धारा 294,323,376,452,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामला संवेदनशील व गंभीर होने से श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रात्रि में ही तत्काल आरोपी के पता तलाश पर टीम रवाना किया गया जो उसके छिपने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दिए बाद मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी घनश्याम चंदेल उर्फ पाई पिता महेश चंदेल उम्र करीबन 22 साल निवासी मोतीपुर ओपी चिखली राजनांदगांव छ0ग0 को पकडा गया बाद वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी उनि नरेश कुमार बंजारे, म०प्र०आर० वंदना पटले, अरुण नेताम,आर० लकेश्वर निराला, हरीशपटेल,पूनम साहू, मआर कौशल्या साहू एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।