माँ महामाया देवी और भैरव बाबा के दर्शन करने पत्नि के साथ पहुंचे आईएएस सोनमणि बोरा

बिलासपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस सोनमणि बोरा और उनकी पत्नी दर्शनिता बोरा रतनपुर की पावन धर्म नगरी में पहुंचे। जहां उन्होंने मां महामाया के दर्शनों के अलावा भैरव बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान अफसर दंपत्ति भक्ति भाव से ओत प्रोत नजर आए।
सोनमणि बोरा और दर्शनिता बोरा ने सर्वप्रथम मां महामाया के दर्शन किए। माता के दर्शन के बाद भैरव बाबा के मंदिर पहुंच कर भैरव बाबा के दर्शन किए। इस दौरान सोनमणि बोरा ने बताया कि आदिशक्ति मां महामाया देवी और भगवान भैरव बाबा के दर्शन करने से आध्यात्मिक शांति मिलती है। उन्होंने दोनों मंदिरों में दर्शन कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि सुरक्षा और खुशहाली की कामना की। इस दौरान भैरव बाबा मंदिर के प्रमुख पुजारी जागेश्वर अवस्थी ने अफसर दंपत्ति को पूजा करवाया।सोनमणि बोरा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे भैरव बाबा मंदिर में आकर दर्शन और पूजा अर्चना करते हैं। जब भी उन्हें समय मिलता है वे यहां जरुर आते हैं।

नवरात्रि के पावन पर्व पर भी उन्हें दर्शन लाभ प्राप्त हुआ है। बता दे कि सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं। जबकि उनकी पत्नी दर्शनिता अहुलवालिया बोरा भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा की अफसर हैं। यही कारण है की हर साल की तरह इस वर्ष भी नवरात्र पर्व पर रतनपुर स्थित मां महामाया देवी और भैरव बाबा के दर्शन करने जरूर आते है।