मांग, युक्तिकरण और समस्या को लेकर 24 अगस्त को प्रदेश स्तरीय बैठक, बनेगी हड़ताल की रणनीति
दिल्ली में हड़ताल करने कि रुप रेखा किया जाएगा तैयार l
उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं होने पर कर्मचारी में आक्रोश ।
बिलासपुर / प्रदेश के सरकारी स्कूल मे 14 वर्षों से 43301 सफाई कर्मचारी स्कूलों में साफ सफाई करके स्वच्छ वातावरण प्रदान कर रहे हैं । कर्मचारीयों से केवल सुबह 2 घंटे कार्य लिए जाने को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर और प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा आदेश जारी करने के बाद भी प्रदेश के कई स्कूलों मे 2 घंटे के कार्य को पार्ट पार्ट में कराया जाता है ।तथा स्कूल (शाला) अलग-अलग समय में लगने के कारण पूरा दिन स्कूल में व्यतीत करना पड़ता हैl
स्कूलों में चपरासी का पद रिक्त होने के कारण चपरासी के सभी काम सफाई कर्मचारी से लिया जाता हैl स्कूलों में कार्य (काम) करने के बाद अन्य जगह काम करने नहीं जा पातें हैं जिसके कारण एक दिन की मजदूरी दर से वंचित हो जाते हैं l स्कूलों में पूरा दिन व्यतीत करने पर 1 महीने में 3000 से 3300 रुपए मानदेय भुगतान किया जाता है lजो की इस महंगाई भरे दौर में इतने कम रुपए में परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते हैं कर्ज लेकर जीवन व्यतीत करने को मजबूर रहते हैं l
वही दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व संघ से वादा किया गया था कि सरकार बनने पर 50% वेतन वृद्धि किया जाएगा परंतु सरकार बने लगभग 1 वर्ष होने जा रहा है वेतन वृद्धि नहीं किया जाने पर सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है l
इसलिए संघ के द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक दिनांक 24 अगस्त को बिलासपुर सरकंडा स्थित शासकीय प्राथमिक बालक शाला मुक्तिधाम में दोपहर 12:00 बैठक का आयोजन किया जाएगाl जिसमें संघ की मांग, समस्या और दिल्ली में हड़ताल किये जाने को लेकर निर्णय लिए जाएंगे l
प्रधान पाठक संघ और शिक्षक संगठनों के द्वारा स्कूल सफाई कर्मचारीयों के 14 वर्ष कार्य अनुभव और ईमानदारी के आधार पर
संघ की मांग कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान करते हुए चपरासी की पदों पर समायोजित किये जाने को लेकर समर्थन करते हुए l मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालनालय को पत्र भी लिखा गया है l