Blog

“मां कर्मा ने बिना किसी पद या निजी स्वार्थ के समाज की निःस्वार्थ सेवा की — यही एक सच्चे जनप्रतिनिधि का आदर्श होना चाहिए” — केंद्रीय मंत्री तोखन साहू

बिलासपुर। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने आज अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर, मुंगेली एवं लोरमी में आयोजित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों में सहभागिता की।

इस दौरान वे मुंगेली में आयोजित भक्त मां कर्मा जयंती समारोह, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान तथा सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

अपने संबोधन में मंत्री श्री साहू ने कहा कि भक्त मां कर्मा नारी शक्ति, भक्ति और सामाजिक समरसता की प्रतीक हैं। उनका जीवन दर्शन आज भी हमें सेवा, समर्पण और सामाजिक न्याय के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है।”

उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे मां कर्मा के जीवन से प्रेरणा लें: मां कर्मा ने बिना किसी पद या निजी स्वार्थ के समाज की निःस्वार्थ सेवा की। यही एक सच्चे जनप्रतिनिधि का आदर्श होना चाहिए।”

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में नवविवाहितों को आशीर्वाद देते हुए मंत्री जी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता को बढ़ावा देते हैं और हमारी परंपराओं व सांस्कृतिक मूल्यों का सशक्त प्रमाण हैं।”

अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता:

बिलासपुर स्थित अपने कार्यालय में आम जनता की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

ग्राम मसनी में श्री अरुण कश्यप के शोकाकुल परिवार से भेंट कर संवेदना प्रकट की।

ठरकपुर (लोरमी) में स्व. श्री छन्नू कश्यप के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

सुकली में राजपूत समाज के सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया।

लोरमी में श्री राजेन्द्र पाटकर के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धापूर्वक सहभागिता की।

हर स्थल पर स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री साहू का आत्मीय स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *