Blog

मारुति वेन और बाइक में आमने सामने हुई जोरदार टक्कर,बाइक सवार 3 गंभीर हॉस्पिटल रिफर

बिलासपुर। पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसे सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर स्थित हॉस्पिटल रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा में शनिवार शाम 6,30 बजे के आसपास ग्राम चिस्दा
निवासी योगेश पैकरा पिता संतु पैकरा उम्र 18 वर्ष अपने 2 अन्य साथी मनीष पैकरा पिता देवनाथ पैकरा उम्र 19 वर्ष एवं फागूराम पटेल पिता महेश्वर पटेल उम्र 18 के साथ बापने बाइक क्र.CG 04NP 1048 में सवार होकर जोंधरा की ओर जाने के लिए निकले थे तभी गांव चिस्दा के पटेल भवन के पास मेन रोड में पहुंचे ही थे तभी सामने जोंधरा की ओर से आ रही मारुति वेन CG 10 NC 5788 से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक समेत उसमें सवार तीनों युवक दूर जा फेंकाया जिससे तीनो के शरीर में विभिन्न जगहों पर चोट लगने की वजह से घायल हो गए जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोटे आई है।


वही घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां 2 की स्थिति को देखते हुए बिलासपुर स्थित हॉस्पिटल रिफर किया गया है। दुर्घटनाकारित वहां मारुति वेन पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ही ग्राम लोहर्सी का बताया जा रहा है जहां चालक ने वेन को घटनास्थल में ही छोड़ मौके से फरार हो गया है वही पुलिस मारुति वेन को जब्त कर आगे की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *