मिट्टी-मुरुम चोरी करने वाले बड़े रसूखदारों के नाम पर हुई है शिकायत….पुलिस जाँच के बाद होगा नाम का खुलासा…..लाखो का मुरुम-मिट्टी डंके की चोट पर किसने बेचा,बना हुआ है यह रहस्य ?
*सकरी पुलिस जाँच में जुटी,अज्ञात आरोपियों की तलाश हुई शुरू*
*लाखो रूपये की मिट्टी मुरुम चोरी से बेचकर जमीन मालिक और शासन की आँखों में झोंका धूल*
*शिकायतकर्ता ने सबुत के तौर पर पेश किया है दस्तावेज और मिट्टी,मुरम चोरी करने वालो के नाम*
*सूत्र बता रहे है की कुछ रसूखदार लोगो के नाम शामिल है,इसमें भूमाफिया,रेत माफिया,समेत ठेकेदार भी लिस्ट में*
बिलासपुर / सकरी क्षेत्र के हांफा स्थित चार एकड़ जमीन में खोदाई कर अज्ञात लोगों ने चार हजार ट्रिप मुरुम व मिट्टी बेच दी है। इससे जमीन पर करीब 25 फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया है। जमीन मालिक की शिकायत सकरी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सकरी टीआई दामोदर मिश्रा ने बताया अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट निवासी पवन अग्रवाल की मां के नाम पर सकरी क्षेत्र के हांफा में 4 एकड़ 70 डिस्मिल जमीन है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी जमीन पर बड़ी मशीनें लगाकर पांच से 25 फीट तक गहरी खोदाई कर मुरुम निकालकर व्यवसायिक उपयोग कर लिया है। यहां हाईवा में करीब चार हजार ट्रिप मुरुम निकाली गई है। इस खोदाई से उनकी
जमीन उपयोग के लायक नहीं रह गया है। उन्होंने पुलिस के पास साक्ष्य के रूप में 120 पेज का दस्तावेज और वीडियो आडियो प्रस्तुत किया है। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 425, 426 और 379 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। इधर पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि कराने वाले उनकी जमीन को जबरन खरीदना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने जमीन से निकली मुरुम का व्यावसायिक उपयोग कर लिया है। जमीन को समतल कराने में उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। साथ ही इसमें समय भी लगेगा। पवन अग्रवाल ने शिकायत मई 2023 में सकरी थाने में की थी। SP रजनेश सिंह व TI दामोदर मिश्रा की पहल पर दो साल बाद मामला दर्ज हुआ है।