मिनीबस्ती में हथियार लहराकर 5 आरोपी फैला रहे थे दहशत

गिरफ्तार आरोपियो से चाकू,चापड़ और तलवार जप्त
आरोपियों का निकाला गया जुलूस
बिलासपुर। मिनीबस्ती क्षेत्र में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले 05 आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनका जुलुश निकला गया और न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि मिनीबस्ती, जरहाभाठा क्षेत्र में कुछ युवक तलवार, चाकू एवं चापड़ जैसे धारदार हथियार लहराकर आम नागरिकों को भयभीत कर रहे हैं। इसके साथ ही गुंडागर्दी करते हुए आतंक मचा रहे है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 5 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ लिया। आरोपियों में मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम,. विशाल डहरिया,. शान्तनु, ईशु सूर्यवंशी
और. आकाश सूर्यवंशी
को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट कि धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय ने पेश किया गया। सभी आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार जब्त किए गए है। न्यायालय में पेश करने के पहले आरोपियों का जुलुश भी निकला गया। पकड़े गए सभी आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति के हैं। पूर्व में सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर ईशु सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में आरोपी युवक चाकू लहराकर धमकाते हुए नजर आ रहा है।जिनके।निशानदेही चाकू, तलवार
और चापड़ बरामद किया गया है।
*आरोपियों का निकाला गया जुलूस*
सिविल लाइन पुलिस ने पांचों आरोपियों का जुलूस निकाला और और उनके गुंडागर्दी को खत्म करने की कोशिश की,इतना ही नहीं आरोपियों को कोर्ट तक पैदल लेकर गए।
वर्जन
गुंडागर्दी करके दहशत फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इसके लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करके क्षेत्र में भ्रमण करती है।
एसआर साहू
टीआई सिविल लाइन