मीडिया ने दिखाया अवैध कबाड़ कारोबारियों का ख़बर..SP ने लगाई TI को फटकार, पकड़े गए शहर के 2 चर्चित कबाड़ कारोबार

बिलासपुर: शहर में लंबे समय से चल रहे अवैध कबाड़ कारोबार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 34 लाख 80 हजार के मशरूके को जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मीडिया के माध्यम से मिल रही अवैध कबाड़ की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिरगिट्टी को फटकार लगाई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने अभियान चलाते हुए शहर के दो प्रमुख कबाड़ व्यवसायियों, इमरान कबाड़ी और फिरोज कबाड़ी के वाहनों को अवैध कबाड़ के साथ जप्त किया। इस कार्रवाई में इमरान कबाड़ी के दो वाहनों से 2 लाख 30 हजार रुपये का अवैध कबाड़ और फिरोज कबाड़ी के एक वाहन से 1 लाख 50 हजार रुपये का अवैध कबाड़ बरामद किया गया। कुल मिलाकर सिरगिट्टी पुलिस ने 4 लाख 80 हजार के कबाड़ और तीन वाहनों को जप्त कर 34 लाख 80 हजार रुपये का मशरूका जब्त किया है। पुलिस ने इस दौरान इमरान कबाड़ी के साथ जुड़े जुनैद और मनोज को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पेश किया। वहीं फिरोज कबाड़ी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस कार्रवाई के माध्यम से अवैध कारोबारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए चेतावनी दी है कि वे अपने अनैतिक काम बंद कर दें या फिर शहर छोड़ने के लिए तैयार रहें।
ये हैं पकड़े गए आरोपी…..
- मोहम्मद इमरान पिता मो. अब्दुल्ला कच्छी उम्र 39 वर्ष निवासी रमजानी मजार के पास तालापारा बिलासपुर थाना सिविल लाईन,
- मोहम्मद जुनैद खान पिता स्व. एम.एस.खान उम्र 49 वर्ष निवासी तालापारा नूरानी मस्जिद के पास बिलासपुर थाना सिविल लाईन,
- मनोज कुमार दुबे पिता रामचंद दुबे उम्र 28 वर्ष निवासी कोरबी चित्रकूट वर्तमान निवास तिफरा काली मंदिर फिरोज कुरैसी के दुकान पास सिरगिटटी थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर।