Blog
मुकबधिर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्रांतर्गत मंदबुद्धि मुकबधिर शाम करीबन 4 बजे नहाने के लिये घर से निकली थी । काफी देर तक जब वह वापस घर नही पहुंची तो परिजनों ने उसे खोजने के लिए इधर उधर तलाश किया। इसी दौरान पता चला कि पड़ियाइन के तीन लड़के मुकबधिर को मोटर सायकल मे बैठाकर अमलीकापा खार मे ले जाकर दैहिक शोषण किये है ।अनाचार करने के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाकर फोटो भी खींचे है।इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उक्त तीनो आरोपी राजू टंडन,बिरीज पात्रे और जलेश कुमार रात्रे को गांव वाले पकड़े है । सूचना पाकर जरहागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार की।पुलिस ने मामले में पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच मे लिया है।
पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल दाखिल कर दिया गया है।