Blog
मेला जाने निकली लड़की से किया बलात्कार…6 आरोपी गिरफ्तार….दरिंदगी की हद हुई पार…..

रायगढ़/ आपको बता दे इन दिनों बलात्कार की घटना बढ़ते जा रही है…जिसकी वजह से महिलाएं काफी परेशान है….लगातार कही न कही से खबर आ रही है और थाना में शिकायत आ रही है….जिसकी वजह से लोग घबराये हुए है…इस बार रायगढ़ जिले में एक घटना हुई है…जिसमे अकेली लड़की का फायदा उठाकर कुछ लोगो ने रेप किया….जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है….दरअसल पीड़िता उम्र २७ वर्ष थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई के दिनांक १९/०८/२४ को मेला जाने निकली थी इसी बीच रास्ते में उसके साथ आस पास के गाँव के कुछ लड़के बलात्कार किये….मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध १९५/२४ धारा ७०(१), ३५१(२) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं घटना में शामिल 6 आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है…पकडे गए आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया है…