मॉडलिंग की दुनिया में बिलासपुर छत्तीसगढ़ की दामिनी देवांगन का जलवा, बनीं मिस इंडिया यूनिवर्स 2025

Bilaspur। बिलासपुर की रहने वाली दा
मिनी देवांगन ने 27 अप्रैल 2025 को गोवा के कैंडोलिम बीच स्थित होटल सोनैस्टा इन में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट शो में मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन एस. एस. फाउंडेशन, भिलाई द्वारा किया गया, जिसकी ऑर्गेनाइज़र मिसेज शिखा साहू थीं। कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलेब्रिटी महक चहल मुख्य अतिथि रहीं और ग्रूमिंग सेशन का नेतृत्व पुणे की ग्रूमर मिसेज पल्लवी कौशिक ने किया।
दमिनी इससे पहले जनवरी 2025 में मिस छत्तीसगढ़ विनर भी रह चुकी हैं। वे फिलहाल MBA के अंतिम वर्ष की छात्रा हैं और प्रोफेशन से फार्मासिस्ट व मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। दमिनी मॉडलिंग को अपने जुनून के रूप में देखती हैं और प्राइवेट जॉब के साथ-साथ मॉडलिंग को भी आगे बढ़ा रही हैं।
उनके पिता श्री नारायण देवांगन एक दुकानदार हैं, माता गृहिणी हैं, और दो छोटे भाई कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। जनवरी 2025 से प्रोफेशनल मॉडलिंग में कदम रखने वाली दमिनी को परिवार का पूरा सहयोग मिला है। उनका सपना है कि वे प्रोफेशनल रनवे मॉडल बनें, एड और ब्रांड शूट्स करें, और किसी प्रतिष्ठित ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनें।