मोबाइल कंपनी के कर्मचारी ने रेलवे कर्मी का सिम दे दिया ठग गिरोह को
बिलासपुर। मोबाइल कंपनी की कर्मचारी ने लोगों को धोखा देकर उनके नाम से सिम निकलवाकर आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह तक पहुंचा दिया। पीड़ितों में एक रेलवे कर्मचारी भी शामिल है। रेलवे कर्मचारी को जब इसकी जानकारी हुई उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
तारबाहर इंदिरा कालोनी में रहने वाले अविनाश मोंगरे(36) रेलवे कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपना मोबाइल सिम लेने के लिए मंदिर चौक स्थित मोबाइल कंपनी के कार्यालय गए थे। वहां पर कंपनी की कर्मचारी पिंकी शर्मा मौजूद थी। उसने रेलवे कर्मचारी से पहचान पत्र लेकर उनके नाम पर दो सिम निकलवा लिए। एक सिम को उसने रेलवे कर्मचारी को दे दिया। इधर रेलवे कर्मचारी को उनके नाम पर दूसरा सिम निकल जाने की भनक तक नहीं लग सकी। कुछ दिन बाद रेलवे कर्मचारी को पता चला कि उनके नाम से जारी मोबाइल सिम के माध्यम से लोगों से आनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। तब उन्हें पता चला कि पिंकी शर्मा ने कई लोगों के नाम से फर्जी तरीके से सिम निकालकर आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह तक पहुंचा दिया है। फर्जी तरीके से निकाले गए सिम से गिरोह के सदस्य धोखाधडज्ञ़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। अब पुलिस की टीम महिला कर्मचारी की तलाश कर रही है।
वर्जन
मोबाइल कंपनी के कर्मचारी की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद और भी मामले सामने आएंगे। अभी कंपनी से कर्मचारी के माध्यम से निकाले गए सिम की जानकारी मांगी गई है। जांच आगे बढ़ेगी तो और भी लोगों के नाम सामने आएंगे।
निमितेष सिंह
सीएसपी सिविल लाइन