Blog
मोबाइल चोरी कर UPI से 3 लाख रुपये कर लिए ट्रांसफर….प्रार्थी शिक्षक ने दर्ज कराई शिकायत

बिलासपुर – मोबाइल चोरी कर चोरों ने शिक्षक के बैंक खाते से करीब तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए है, जब प्रार्थी को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की है। मिली जानकारी के अनुसार जूना बिलासपुर में रहने वाले चेतनधर दीवान शिक्षक हैं। उनके पिता स्व बद्रीधर दीवान छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे। शिक्षक ने पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल चोरी हो गया था। इस पर कोतवाली पुलिस ने उनकी शिकायत ले ली थी। इधर शिक्षक ने दूसरा सिम लेकर मोबाइल चालू किया। तब पता चला कि उनके बैंक खाते से यूपीआइ के माध्यम से पांच बार में तीन लाख रुपये अनजान व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। शिक्षक ने इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाने में दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।