Blog

मोबाईल टावर बनाने का समान चोरी करने वाले चोर एवं चोरी का समान खरीदने वाले कबाडी के खिलाफ हुई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में चोरी के दो आरोपी एवं कबाडी दुकानदार को सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपीगणो के कब्जे से हाफ ट्रक क्रमॉक सीजी- 10 सी- 9521 में लोड मोबाईल टावर बनाने का समान, जैसे लोहे का पाईप, विघुत वायर आदि किमती 20,000 रूपये बरामद कर जप्त किया गया ।

बिलासपुर. प्रार्थी सैयद मकबूल अली पिता स्व हाजी सैय्यद मकसूद अली उम्र 47 वर्ष सा0 सुन्नी हुसैनी मस्जिद के पीछे तैयबा चौक तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर का दिनॉक 18-08-2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11/08/2024 को इनके कार्यालय डॉक्टर रहालकर क्लीनिक के सामने राजा नर्सरी के पीछे इंदु चौक के आँगन में रखे मोबाइल टावर बनाने का सामान लोहे की पाइप व स्टील की प्लेट एवं दिनांक 15/08/2024 को प्रात: करीबन 04/00 बजे इनके कार्यालय कें आँगन में रखे लोहे का सामान व पुन: करीबन 08/00 बजे आँगन से लोहे का सामान व मोटर पम्प में लगा बिजली का तार को काटकर चोरी कर ले गये है कि आवेदन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा सदर 303(2), 3(5) BNS का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान चोरी गई मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी आसपास के कबाडी दुकानदारों एवं मुखबीर लगाकर की जा रही थी कि आज दिनॉक 11-11-2024 को मुखबीर की सूचना पर संदेही सोनू ठाकुर को पकडकर पुछताछ करने पर अपने साथी विजय सिंगाडे के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया गया एवं चोरी गये समान को रामेश्वर बहेलिया कबाडी वाले के पास बेचना बताये जो उक्त चोरी गई मशरूका को ट्रक में लोड जप्त किेया गया आरोपी

सोनू चौहान उर्फ कमल दीप पिता स्व किशोर उम्र 23 साल निवासी विनोबा नगर पाठक किराना दुकान के पास,विजय सिंगाडे पिता स्व भीमराव उम्र 36 साल निवासी बन्नाक चौक प्रगति विहार थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर और रामेश्वर बहेलिया पिता सव् गोकूल बहेलिया उम्र 50 साल निवासी बजरंग चौक तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.(कबाडी दुकानदार का विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *