Blog

यदुनंदन नगर में पानी,बिजली कटौती और सफाई व्यवस्था चरमराई

वार्डवासियों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन,मिला आश्वासन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ वार्ड क्रमांक 6, यदुनंदन नगर तिफरा के निवासी पिछले एक महीने से गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। पानी, बिजली और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी ने क्षेत्रवासियों को त्रस्त कर दिया है।
सबसे बड़ी समस्या जल आपूर्ति की है। यदुनंदन नगर में स्थित दो पानी टंकियों में से एक की सप्लाई मोटर काम नहीं कर रही है, जिससे नियमित जलापूर्ति बाधित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस समस्या से संबंधित जानकारी संबंधित अधिकारियों को कई बार दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जहां-जहां पानी आ रहा है, वहां भी स्थिति संतोषजनक नहीं है। शुरूआती 15 मिनट तक गंदा पानी आना आम बात हो गई है, जिससे लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल जनित बीमारियां भी फैलने लगी हैं।साफ-सफाई की स्थिति भी चिंताजनक है। नालियों की सफाई नहीं हो रही है और लोग उनके ऊपर अतिक्रमण करते जा रहे हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
बिजली आपूर्ति भी एक बड़ी समस्या बन चुकी है। पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली विभाग द्वारा वोल्टेज डाउन किया जा रहा है या फिर बिजली बंद कर दी जाती है। इससे वार्ड के 35 से 40 घरों में बिजली से संबंधित उपकरण खराब हो चुके हैं।मच्छरों की समस्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वार्ड में नियमित फॉगिंग और दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
वार्डवासियों ने कलेक्टर से अपील की है कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने दो तीन का में ठीक करवाने का आश्वासन भी दिया है।
वार्ड वासियों की ओर से यह ज्ञापन वार्ड पार्षद संजय सीमा सिंह ने प्रस्तुत किया ।
यदुनंदन नगर की ये समस्याएं न केवल वहां के नागरिकों के जीवन स्तर को प्रभावित कर रही हैं बल्कि प्रशासन की जवाबदेही पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं। आवश्यकता है कि इन समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *