Blog

यातायात जागरूकता रथ का शुभारंभ,कलेक्टर,एसपी ने दिखाई हरी झंडी

मुंगेली पुलिस यातायात जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का माहभर आयोजन

फोकस EEE इंजीनियरिंग, इन्फोर्समेंट और एजुकेशन पर

बिलासपुर /मुंगेली।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिला मुंगेली में “36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का आयोजन कर जिला कलेक्टर राहुल देव, जिला सीईओ प्रभाकर पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति में लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने के संबंध में पड़ाव चौक मुंगेली मे कार्यक्रम की शुरूवात की गई। सड़क सुरक्षा जागरूकता का महत्व मुख्य रूप से आम लोगों में यातायात नियमों को जानने हेतु आयोजित किया गया है, सभी लोग प्रतिदिन किसी न किसी कारण से सड़क का प्रयोग करते हैं, सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम बने हुए हैं, सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मुंगेली पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु निम्न दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं कि वाहन हमेशा धीमी गति से चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या अन्य गैजेट जो ध्यान भटका सकते हैं उनका इस्तेमाल ना करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, नाबालिक बच्चे का वाहन चलाने ना दे, सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति का हर संभव मदद कर स्वयं, अन्य साधन या एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने का प्रयास करें, जिससे घायल व्यक्ति को सही समय पर उपचार हो सके, इस नेक काम हेतु राष्ट्रीय स्तर पर “गुड सेमेरिटन कानून” लागु है जिसके तहत घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले को उचित ईनाम से पुरष्कृत किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एस. आर. घृतलहरे के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 1 माह तक पुरे ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों मे आम जनता को जागरूक करने हेतू पड़ाव चौक जिला मुंगेली मे “यातायात जागरूकता रथ” जिसमे चीप के माध्यम से साउण्ड सिस्टम लगाकर यातायात के नियमों का पालन करने व जागरूकता करने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सार्वजनिक स्थानों पर यातायात संबंधी बैनर, पोस्टर लगाए जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *