यूथ क्लब लायंस बैंकर्स बैटल विजेता

बिलासपुर। चौकसे कालेज के मैदान में पीएनबी यूथ क्लब के तत्वाधान में फ्लड लाईट डे नाइट बैंकर्स बैटल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रूप से पीएनबी बिलासपुर मंडल प्रमुख जगदीश राय, वरिष्ठ बैंकर्स ललित अग्रवाल द्वारा किया गया। इसमें छतीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रो से चुनी हुई सीओ चैम्पियंस, सीओ डेयर डेविल्स, यूथ क्लब लायंस, रायगढ़ रॉयल्स, कोरबा सुपर किंग्स, बिलासपुर ब्लॉस्टर्स, जांजगीर जाइंट्स एवं एग्रीकल्चर एवेंजर्स की टीम ने हिस्सा लिया है।

आयोजन को सफल बनाने में गजानन राठौड़, ओमी वर्मा, पंकज पांडेय, ओम प्रकाश महतो, अमित पांडेय, मिथलेश तलवारे, हरनीत सिंह जुनेजा, अरविंद मिश्रा, दीपक साहू, आकाश अग्रवाल, सुकेश शर्मा, धीरेंद्र यादव, आशुतोष गहलोत, अमित यादव, विजेंद्र पॉल, सुधीर कुजूर, विकास तिर्की, किरण मोरे, श्याम चंद्रा,अभिनव शाक्या सहित यूथ क्लब के सभी पदाधिकारी सक्रिय रहे। आयोजन के विशिष्ट अतिथि उपमंडल प्रमुख दिव्य रंजन नायक, पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारीक, एआईपीएनबीपीए के अध्यक्ष सुरेंद्र चावड़ा थे। काफी रोमांचकारी लीग आधारित मैच का सेमीफाइनल यूथ क्लब लायंस एवं जांजगीर जाइंट्स तथा रायगढ़ रॉयल्स एवं बिलासपुर ब्लॉस्टर्स के मध्य खेला गया। इसमे गजानन राठौड़ के नेतृत्व में विजेता यूथ क्लब लायंस उपविजेता प्रीतम सलूजा की बिलासपुर ब्लॉस्टर्स प्रथम रनरअप सिद्धार्थ दास की रायगढ़ रॉयल्स तथा द्वितीय रनरअप हरनीत सिंह जुनेजा की जांजगीर जाइंट्स की टीम रही। रात 2 बजे तक चले मैच में लगभग 200 से ज्यादा बैंकर्स उपस्थित थे।