रक्षक ही निकला भक्षक…..सरकंडा थाने का आरक्षक निकला हैवान…..शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध….फिर शादी करने से किया इंकार….लड़की की इज्जत लूट ली और हो गया फरार…..
महिला संबंधी अपराध का फरार आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में
शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी आरक्षक गिरफ्तार
आरोपी आरक्षक रिपोर्ट के बाद से था फरार
बिलासपुर / प्रार्थिया द्वारा वरिष्ठ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि थाना सरकण्डा में पदस्थ आरक्षक सौरभ चौबे द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर शादी करने से इन्कार कर रहा है। प्रार्थिया के उक्त शिकायत जांच बाद CSP सरकण्डा, द्वारा अपराध सदर पंजीबद्ध करने निर्देशित किया गया। जिसके पालन में थाना सरकण्डा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की कायमी बाद से आरोपी आरक्षक सौरभ चौबे फरार चल रहा था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आज दिनांक 25.07.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी सौरभ चौबे अपने परिवार से मिलने आया है। उक्त सूचना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को जानकारी दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में थाना सरकंडा की टीम तैयार कर आरोपी सौरभ चौबे के सकुनत पर दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया, जिसे विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।