रतनपुर में भाजपा की विजय आभार रैली भव्य रूप से निकाली गई, भाजपा के कई दिग्गज नेता हुए शामिल

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,, भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल और चुनाव प्रभारी वी रामा राव जी के नेतृत्व में तुलजा भवानी से लेकर रेस्ट हाउस तक जनता का आभार जताने के लिए भव्य विजय रैली निकाली गई
जिसमें रतनपुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लवकुश कश्यप एवं भाजपा के 8 पार्षदों की ऐतिहासिक जीत से सभी कार्यकर्ता बहुत उत्साह के साथ इस रैली में भारी संख्या में शामिल हुए जगह-जगह पटाखे और आतिशबाजी के साथ विजय जय करो से रतनपुर गूंजता रहा,

भव्य विजय रैली 18 फरवरी मंगलवार को सुबह 10:00 बजे तुलजा भवानी चौक से प्रारंभ होकर करैहापारा होते हुए नया बस स्टैंड, महामाया चौक से महामाया मंदिर दर्शन करते हुए
भीम चौक होते हुए बड़ी बाजार, नूतन चौक, हाई स्कूल चौक से रेस्ट हाउस में आम सभा के साथ रैली का समापन किया गया
जहां पर रैली में शामिल सभी लोगों के लिए भोजन व्यवस्था की गई, इस भव्य रैली में सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी जिसे सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी दायित्वों का निर्वहन बड़े ही जिम्मेदारियों के साथ किया

जगह-जगह आतिशबाजी के साथ चौक चौराहो पर सभी नवनिर्वाचित पार्षद व अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया
इस दौरान प्रभारी वी रामा राव ने बताया कि हमारे नवनिर्वाचितअध्यक्ष लव कुश कश्यप और पार्षदों के द्वारा जनता का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए यह भव्य रैली निकाली गई है रतनपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जो भरोसा किया है उस भरोसे के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी के साथ मिलकर रतनपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ पूरा परिषद भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर काम करेंगे और ट्रिपल इंजन की सरकार से रतनपुर का चहुमुखी विकास कराए जाएंगे
विजय आभार रैली में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, मोहित जायसवाल जी जिला अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण,प्रभारी वी रामा राव, नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगरपालिका लवकुश कश्यप, चुनाव संयोजक डॉक्टर सुनील जायसवाल, मंडल अध्यक्ष तीरिथ यादव, मंडल महामंत्री रोहिणी बैसवाडे,संतोष तिवारी, बबलू कश्यप, लबबा सरदार, सुरेश सोनी,भूपचंद शुक्ला, राधे पटेल, ललित अग्रवाल, घनश्याम रात्रे, संजय साहू,रविंद्र दुबे, अजय महावर, प्रशांत यादव,ज्वाला कौशिक, वासित अली, पवन पाठक, ज्ञानेंद्र कश्यप, राजू शर्मा, शिवेंद्र गुप्ता, विक्की अग्रवाल,संतोष प्रजापति, दिनेश प्रभाकर, अनिल यादव, विजय दीपक, बजरंग जायसवाल, प्रमोद कश्यप, बीज्जू कश्यप, सावित्री रात्रे,नीतू सिंह, उषा चौहान, राजकुमारी बिसेन, प्रेमलता तंबोली, स्वीटी शर्मा, प्रमिला कश्यप, मधु राजपूत, प्रभा मानिकपुरी, विजयश्री राजपूत, राजू मानिकपुरी,शत्रुहन सूर्यवंशी,संदीप राव, शंकर राव, नाथू रजक नवनिर्वाचित सभी पार्षदगण एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे