Blog

रविवार देर रात पुराने बस स्टैंड होटल एमराल्ड मे दो गुटों मे जमकर हुई मारपीट…

बिलासपुर. आजकल चाकू बाज़ी एकदम आम बात हो चुकी है… जरा सी बात पर चाकू निकालना और हमला करना आदान अपराधियों के लिए खिलौना जैसे बन चुका है..इस बार फिर से एक होटल में विवाद हुआ…आपको बता दे रविवार देर रात पुराने बस स्टैंड होटल एमराल्ड मे दो गुटों मे जमकर मारपीट हुई….सूत्र बता रहे है कि मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि चाकू चल गया….सूत्र बता रहे है कि धारदार हथियार से हमला हुआ उसके बाद माहौल गरमा गया…इसी बीच किसी ने सिविल लाइन पुलिस को सुचना दी…मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा जिसमें रसूखदार लोग भी रहे….पुलिस कुछ आरोपियों को पकडकर थाना लेकर पहुची जिन्हें छुड़ाने के लिए थाना में भीड़ लगी रही…बता रहे है कि नामचीन और बड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोग इसमे शामिल है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *