Blog

राजेश ज्वेलर्स में 3 करोड़ की डकैती,महिला सहित 6 डकैत गिरफ्तार…3 किलो सोना,7 किलो चांदी,5 लाख 80 हजार रुपए नगद हुए बरामद

1 चार पहिया, 2 बाइक, 2 पिस्टल, कुल 2 करोड़ 40 लाख रुपए जप्त

गिरफतार आरोपी झारखंड के रहने वाले है, रैकी करके दिया था घटना को अंजाम

बलरामपुर l रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में 15 मिनट में 2 करोड़ 85 लाख रुपए के जेवरात व 7 लाख रुपए नगद लुटने वाले महिला सहित 6 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरो के कब्जे से सोना 3.354 किलोग्राम, चांदी 7 किलो 280 ग्राम, दो बैंक एकाउंट से 5 लाख 80 हजार रुपए, 1 बोलेरो वाहन, 2 अपाचे बाइक, 2 नग पिस्टल कुल 2 करोड़ 40 लाख रुपए का ज़ब्त किया।

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि 11 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे हथियार बंद अज्ञात आरोपियों के संगठित समूह द्वारा रामानुजगंज गांधी मैदान के सामने स्थित राजेश ज्वेलर्स में घुसकर प्रतिष्ठान के मालिक राजेश सोनी पिता जगदीश प्रसाद सोनी को हथियार का भय दिखाकर चोट पहुंचाए फिर सोने-चांदी के आभूषण करीब 2 करोड 85 लाख रुपए व नगद 7 लाख रुपए कुल 2 करोड़ 92 लाख रुपए की लूटकर झारखंड की ओर भाग जाने की सूचना मिली थी। पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरो की तलाश में जुटी हुई थी। जांच में आए तथ्यों एवं साइबर सेल के माध्यम से मिली टैक्निकल जानकारी के आधार पर आरोपियों की धर-पकड़ एवं लूट किए गए ज़ेवरात को बरामद करने के लिए अलग=अलग टीमों का गठन कर पुलिस टीमों को आरोपियों के संभावित झारखंड, बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम एवं साइबर सेल के जरिए घटना में शामिल 5 मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गई। इसी दौरान पुलिस ने दिल्ली से मुख्य आरोपी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकी, उम्र 24 वर्ष एवं उसका भाई घटना का मास्टर मांइंड सोनू सोनी, दोनों निवासी ग्राम चैनपुर, थाना चैनपुर, जिला पलामू तथा उसके मामा अरविन्द सोनी को दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफतार किया गया। पुलिस टीम ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से घटना में शामिल अन्य आरोपियों तथा घटना के समय लूटे गए ज्वेलरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ पर मोनू सोनी एवं सोनू सोनी के निशानदेही पर घटना की कुछ ज्वेलरी रखने वाली सोनू की गर्लफ्रेंड अंजनी एक्का को मोहाली से पुलिस ने कब्जे में लिया। आरोपियों की निशानदेही की मदद से घटना के फरार 2 मुख्य आरोपी राहुल मेहता, निवासी महावीरगंज, थाना अम्बा, जिला औरंगाबाद एवं विक्की सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम जमुआ, थाना अम्बा, जिला औरंगाबाद को औरंगाबाद से पुलिस कब्जे में लिया गया। मामले के 2 अरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान आईजी अंकित गर्ग के मार्गदर्शन व एसपी वैभव बैंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर साइबर सेल की मदद से आरोपी सोनू सोनी जो सम्पूर्ण घटना का मास्टर माइंड था, मोनू सोनी उर्फ बुकी, उसका मामा अरविन्द सोनी. आरोपी सोनू की गर्लफ्रेंड
अंजनी एक्का एवं अन्य को दिल्ली एवं मोहाली से कब्जे में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को प्लान कर मोनू सोनी उर्फ बुकी एवं उसके साथियों द्वारा प्लान के मुताबिक घटना को अंजाम दिया गया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी पाचों आरोपी अलग-अलग रास्ते से झारखंड के बरवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे। घटना का मास्टर माइंड सोनू सोनी एवं डबलू गुप्ता बोलेरो वाहन लेकर खड़े थे। इनके द्वारा प्रकरण में लूट की गई सम्पत्तियों का आपस में बंटवारा कर आरोपी राहुल मेहता व राधेश्याम पासवान पटना चले गए तथा सोनू एवं मोनू सोनी अपने मामा अरविन्द सोनी से मिले जहां पर कुछ जेवर को अरविन्द सोनी के
घर पर गला दिए तथा सोने को
छुपाने के लिए मोनू के घर चैनपुर में
जमीन में गाड़ दिया गया। इसी
प्रकार आरोपी राहुल अपने हिस्से के
जेवरात को अपने गांव महाबीरगंज
में नदी के पास छिपा दिया था, इसी
प्रकार आरोपी विक्की सिंह अपने
हिस्से के जेवर को घर में टीनसेड के
नीचे छुपा दिया था। आरोपी सोनू के
द्वारा कुछ जेवर को अपने मामा
अरविन्द सोनी के माध्यम से बेच
कर उससे प्राप्त राशि करीब 5 लाख
80 हजार रुपए गर्लफ्रेंड अंजनी
एक्का के एकाउंट में जमा कराया
गया था। जिसे पुलिस टीम ने जांच एवं धर-पकड़ के दौरान
जब्त कराया। सोनू का मामा
अरविन्द सोनी अपने हिस्से के जेवर
को अपने दुकान एवं ससुराल में
छिपा कर रखा था, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल की हवा खाने भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *