राज्योत्सव में प्रख्यात भजन गायिका मैथिली ठाकुर देंगी प्रस्तुति

कलेक्टर के निर्देश पर तैयारी हुई पूरी,पुलिस परेड मैदान में होंगे अन्य कार्यक्रम
बिलासपुर। पुलिस परेड मैदान बिलासपुर में 5 नवंबर को शाम आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ ही सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर के मधुर भजन एवं संगीत सुनने का मिलेगा मौका।आयोजित कार्यक्रमों के लिए शासन स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है।बता दे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी विभागों की प्रस्तुति और झांकियो से सुसज्जित प्रदर्शनी और मेला लगेगा।इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारिया शुरू कर दी है।
उप मुख्यमंत्री,मंत्री और विधायकों का होगा आगमन
राज्य उत्सव में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के अलावा मंत्री और विधायकों का आगमन होगा जिसके लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था कर ली है। और कलेक्टर एसपी ने भी लगने वाले स्टाल और प्रदर्शनी का अवलोकन करना शुरू कर दिया है।