रात को घर के अंदर सो रही महिला से की छेड़खानी….आदतन बदमाश गिरफ्तार….

बिलासपुर / दरसल प्रार्थीया निवासी मुक्तिधाम के आगे मधुबन रोड़ नारियल कोठी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के द्वारा दिनांक 24.07.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत पेश की दिनांक 23.07.2024 को रात्रि में खाना खाकर अपने पति एवं बच्चे के साथ अपने कमरे का दरवाजा बंद कर दरवाजा को रस्सी से कड़ी में बांध कर दोनो पति पत्नि बच्चे को लेकर जमीन में सो गये थे कि रात्रि 12.30 बजे करीबन मोहल्ले का शिवा वर्मा उसके घर का दरवाजा खोलकर रात्रि में घुस कर उसका इज्जत लूटने के नियत से पहने कपडे को उपर उठा कर जांघ को छु रहा था जिससे निंद खुलने पर देखी व अपने पति को जगाई प्रार्थीया का पति बाहर चिल्लाने निकला तो आरोपी शिवा वर्मा घर से निकल कर भाग गया कि लिखित शिकायत पर अप.क.-305/24 धारा 331 (2), 331 (6), 74 बीएनएस का अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया..सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया की पूर्व के छेडखानी एवं मारपीट के आदतन बदमाश को थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में आरोपी टीम गठित कर आरोपी शिवा वर्मा को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक एस.आर. साहू, सउनि सीता साहू, प्रआर तेज कुमार, आर. राहुल जगत, धनेश साहू, एवं सैय्यद नूरूल कादीर का विशेष योगदान रहा है।