Blog
रायगढ़ के दो प्रतिष्ठित परिवारों के बीच कोल वाशरी मे कब्ज़े को लेकर हुई हिंसक वारदात…..बीजेपी के पूर्व MLA का बेटा और भाजपा नेताओ सहित 200 से ज्यादा लोगो पर जुर्म हुआ दर्ज….
रायगढ़ / रायगढ़ जिले से लगे उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत हिमगिर के कोलमाइंस क्षेत्र में कारोबारियों और उसके कर्मचारियों पर मारपीट और कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। मामले में हिमगिर थाना में एफआईआर दर्ज की गई।
शिकायत कर्ता राज यादव की शिकायत पर मामले में पुलिस ने रायगढ़ के भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पुत्र भरत अग्रवाल,और भाजपा नेता रविन्द्र भाटिया और उनके पुत्र सहित अन्य दो सौ से ढाई सौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। रायगढ़ से जुड़े इस मामले में जो दूसरा विपक्ष है वह रायगढ़ का एक बड़ा कारोबारी है जिसपर हमला करने की नियत थी लेकिन वो बच गया।