राशन नहीं मिलने से नाराज़ हितग्राही पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
संचालक पर अभद्रता का भी आरोप
बिलासपुर।तखतपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाड़म के सौ से अधिक हितग्राही कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें नियमित रूप से चावल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिससे पीडीएस योजना का लाभ उन तक नहीं पहुंच पा रहा है।हितग्राहियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि श्री राम स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान के संचालक का व्यवहार भी अमानवीय है। न केवल राशन समय पर नहीं दिया जाता, बल्कि दुकानदार हितग्राहियों के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार भी करता है, जिससे महिलाएं और बुजुर्ग बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए राशन दुकान के संचालक के खिलाफ तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो वे आगे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। हितग्राहियों का यह आरोप राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की जमीनी हकीकत को उजागर करता है। ग्रामीणों को नियमित रूप से खाद्यान्न न मिल पाना और अपमानजनक व्यवहार सहना इस योजना की गंभीर खामियों की ओर इशारा करता है। मामले को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।