राशि स्टील प्लांट के प्रदूषण से ग्रामीण परेशान….नदी में छोड़ा जा रहा गंदा पानी….देखिये वीडियो…..

बिलासपुर – पाराघाट स्थित राशि स्टील एंड पावर प्लांट के प्रदूषण से ग्रामीण परेशान है। प्लांट से निकलने वाली रासायनिक पदार्थ को लीलागर नदी में छोड़ा जा रहा है…. इससे नदी का ऑक्सीजन कम होते जा रहा है साथ ही क्लोराइड,नाइट्रेट और सल्फेट की मात्रा बढ़ रही है जो कि जलीय जीवों से साथ साथ लोगो के स्वास्थ को भी प्रभावित कर रहा है। मस्तूरी अंतर्गत जयरामनगर के पारा घाट के ग्रामीण बताते है कि कई सालों से लीलागर नदी में ग्रामीणों का निस्तारी होता आ रहा था लेकिन अब प्लांट का दूषित पानी नदी में डालने के बाद आब लोगो को नहाना दूभर हो गया है चरवाहा बताते है कि अब नदी का पानी दूषित होने की वजह से पशु भी अब नदी का पानी नही पी रहे है।
शिकायत के बाद भी पर्यावरण विभाग कार्यवाही करने से कर रहे परहेज है। मामले को लेकर जब हमारे संवाददाता ने पर्यावरण अधिकारी से बाईट मांगा तब बाईट देने से इनकार कर दिया। अधिकारियों की रवैये को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जल्द ही प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है…..बता दे राशि पावर प्लांटअपने रसूख के दम पर अपनी मनमर्जी कर रहा है और ग्रामीणों की जिन्दगीन्स खिलवाड़ कर रहा है…..ऐसा बताया जा रहा है की इसे नहीं रोका गया तो आने वाले समय में और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है….