Blog

राष्ट्रीय खेल दौड़ संपन्न

BILASPUR/ हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस पर सुबह 6.30 बजे पीएनबी कलेक्टोरेट शाखा से विवेकानन्द उद्यान तक दौड़ सफल रही। इसमे मंडल प्रमुख श्री जगदीश रॉय, पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारिक, मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार, कमल किशोर झा, दीपराज, विवेक शर्मा, अखिलेश पांडेय, डी पी साहू, ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल, गजानन राठौर, अशोक साहू, ज्योति प्रकाश, पंकज पांडेय, अभय साहू, तन्मय, जितेंद्र डड़सेना, अविनाश तिग्गा, श्वेता, साक्षि, अर्चना, स्मिता, सोनिया, श्वेता गुड़िया, शशांक, सूरज सहित बड़ी सँख्या में स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
इसी श्रृंखला में मंडल कार्यालय बिलासपुर द्वारा खेलों के महत्व को बढ़ावा देने एवं स्टाफ सदस्यों को खेल के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से कल दिनांक 1.09.2024 रविवार को प्रात: 07.00 बजे से सीएमडी ग्राउंड में क्रिकेट मैच तथा जेसी स्पोटर्स क्लब में सुबह 9 बजे से बैडमिंटन मैच, टेबल टेनिस मैच, कैरम मैच, शतरंज मैच का आयोजन होगा। अंत में शाम 5 बजे जेसी स्पोटर्स क्लब, सीएमडी चौक बिलासपुर में पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *