रास्ता रोक कर, शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर / प्रार्थी रामचंद्र शर्मा उम्र 32 साल छोटा अशोकनगर गुठियारी ने दिनांक 22.09.2024 को 11.30 बजे थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.09.2024 के रात्रि 00.30 बजे अपने टाटा एस क्रमांक सीजी 04 एनएन 8374 से अशोक नगर घर जा रहा था तभी शमशान घाट के पहले स्कूल के सामने मनीष मानिकपुरी, नरेश बंजारे, अमित पाण्डे एवं दीपक साहू चारों ने टाटा एस के सामने खड़ा होकर रोका प्रार्थी के रूकने पर नरेश बंजारे ने शराब पीने के लिए 2000 रूपये मांगा प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना किया तो चारों व्यक्तियों ने कैसे पैसा नहीं दोगे कहकर मा बहन की गंदी गंदी गालियां देकर जान की मारने की धमकी देते हुए अमित पाण्डे एवं दीपक साहू ने प्रार्थी को दोनों तरफ से पकड़ा और मनीष साहू हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे प्रार्थी के चेहरे पीठ में चोट लगा आरोपी मौके से भाग गये, कि रिपोर्ट पर थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 596/24 धारा 296,351(2),115(2),119(1), 3(5)BNS कायम कर विवेचना में लिया गया। गुढियारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकडकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।