Blog

रिश्तेदार बनकर एक लाख की ठगी….

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर । सिविल लाइन क्षेत्र में एक ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को न्यूजीलैंड में कार्यरत रिश्तेदार बताकर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। प्रार्थी आरआर. भागीरथी ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

प्रार्थी ने बताया कि 29 मई को एक व्यक्ति ने खुद को उसका भांजा सैम हरिश्चंद्र बताते हुए फोन किया और गाड़ी खरीदने के लिए 7.20 लाख रुपये भेजने की बात कही। साथ ही व्हाट्सएप पर नकली बैंक पावती भी भेजी गई। इसके बाद आरोपी ने फिर फोन कर कहा कि उसके वीजा एजेंट की मां की तबियत खराब है और तत्काल 2 लाख रुपये की आवश्यकता है। प्रार्थी ने विश्वास में आकर इंदु चौक स्थित एसबीआई एटीएम की डिपॉजिट मशीन के माध्यम से कुल 1 लाख रुपये संबंधित खाते में जमा कर दिए। जब अगले दिन प्रार्थी ने सच्चाई की पुष्टि के लिए सैम हरिश्चंद्र की मां से संपर्क किया, तो ठगी का खुलासा हुआ। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबर के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। प्रार्थी ने ठग द्वारा दोबारा फोन कर पैसे मांगने की बात भी कही है।

वर्जन
अज्ञात व्यक्ति ने पैसों की ठगी की है।जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसआर साहू
टीआई सिविल लाइन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *