रिश्तों में दरार या दरिंदगी:बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या

रात में गूंजा खौफनाक चीखों का सन्नाटा
बिलासपुर। एक दिल दहला देने वाली पारिवारिक वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। सकरी थाना क्षेत्र के खजुरी नवागांव में मामूली विवाद ने ऐसा खतरनाक रूप लिया कि एक बेटे ने अपने ही पिता की बांस के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात 6 अक्टूबर की रात को हुई, जिसने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया।
दरअसल सकरी अंतर्गत ग्राम खजुरी नवागांव के राजेश उर्फ टिल्ली यादव का अपने पिता हरप्रसाद यादव से किसी मामूली बात पर झगड़ा हुआ। झगड़ा बढ़ा तो गुस्से में बेकाबू बेटे ने बांस का डंडा उठाकर पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वार इतने जोरदार थे कि बुजुर्ग पिता लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।
गांव के लोग जब तक पहुंचे, घर में सिर्फ सन्नाटा और दर्दनाक चीखों की गूंज बाकी थी। घायल पिता को तुरंत सिम्स अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मनमोहन भारद्वाज की रिपोर्ट पर सकरी थाना में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी प्रदीप आर्य ने टीम गठित कर घटनास्थल से कुछ ही घंटे में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।