Blog

रेल मार्ग से महाराष्ट्र की शराब तस्करी करते एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार…..पुलिस को सड़क मार्ग में हावी होते देख शराब तस्कर आपनाने लगे है रेल मार्ग…..

ट्रेन के माध्यम से कम-कम मात्रा में करते हैं शराब तस्करी

आरोपी को महाराष्ट्र राज्य निर्मित 40 पौवा अंग्रेेजी शराब किमती- 7260/-रू0 के साथ किया गया गिरफ्तार

डोंगरगढ़/ राजनांदगांव/
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, अवैध शराब बिक्री/तस्करी, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य अड्डाबाजी, असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना मिला की अभय सहारे निवासी कालकापारा डोंगरगढ़ द्वारा महाराष्ट्र से ट्रेन से शराब लाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करता है आज भी शराब लेकर टेªन से आने वाला है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल रेलवे सुरक्षा बल मंडल टॉस्क टीम नागपुर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये रेलवे स्टेशन डोंगरगढ़ में सूचना तस्दीक किये। सूचना तस्दीक दौरान आरोपी ट्रेन से उतर कर रेलवे पटरी के किनारे-किनारे चलते मंदिर परिसर की ओर जा रहा था जिसे घेराबंदी कर भाटिया पेट्रोल पंप व आदर्श नगर ओवर ब्रिज के बीच आरोपी को पकड़ा गया। मौके पर आरोपी अभय सहारे पिता कैलाश सहारे उम्र- 24 साल साकिन कालकापारा, डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0 के कब्जे से एक नीला रंग के बैग में रखे 1. मेकडॉवल नं0- 1 अंग्रेजी शराब 6 पौ पौवा, 2. रायल स्टेज अंग्रेजी शराब- 24 पौवा, 3. स्टेरलिंग रिजर्व बी7 शराब 10 पौवा कुल- 40 पौवा, कुल मात्रा- 7.200 बल्क लीटर किमती- 7260/-रू0 को जप्त किया गया। आरोपी से पुछताछ करने पर शराब को गोंदिया महाराष्ट्र से टेªन में लेकर अवैध रूप से लाभ प्राप्त करने हेतु शराब बिक्री करने हेतु लाना बताये। जो आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को मान0 न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना डोंगरगढ़ से ASI मुजीम रमान कुरैशी, आरक्षक- प्रयंश सिंह, युगेन्द्र देखमुख, लीलाधर मण्डलोई, श्रीनिवास राव एवं रे0सु0ब0 मंडल टॉक्स टीम नागपुर से सउनि एस0एस0 सेडाम, प्र0आर0- पुष्पराज बघेल, आरक्षक विशाल उवरे एवं आरक्षक मंगेश मस्के का विशेष योगदान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *