रैगिंग एक गंभीर अपराध – डॉ.तिवारी

– रैगिंग के खिलाफ कृषि महाविद्यालय की पहल
बिलासपुर – उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की समस्या को रोकने और रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, लोरमी-मुंगेली के संयुक्त तत्वाधान में एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. तिवारी ने कहा कि रैगिंग एक गंभीर अपराध है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें जाति, धर्म, रंग, संस्कृति, आर्थिक, क्षेत्रीय या भाषाई अंतर आदि के आधार पर टिप्पणी या भेदभाव नहीं करना चाहिए। एंटी रैगिंग दिवस के अवसर पर छात्रों को परिसर तथा छात्रावास को रैगिंग मुक्त रखने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने परिसर को रैगिंग मुक्त रखने के लिए एंटी रैगिंग टीम, शिक्षकों और छात्रों की सराहना की।

एंटी रैगिंग स्क्वाड के अध्यक्ष डॉ. एन. के. चौरे ने विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणाम के बारे में बताया। आपने आगे कहा कि रैगिंग के नासूर को जड़ से मिटाने हेतु महाविद्यालय में 12 से 18 अगस्त 2024 तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है।


एंटी रैगिंग दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को एंटी रैगिंग की शपथ दिलाई गई तथा सेल्फी जोन बनाकर छात्रों को सेल्फी लेकर यारी यूथ अगेंस्ट रैगिंग पर हैशटैग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
एंटी रैगिंग दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।